गोरखपुर: गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल धूसड़ टोला धोधड़ा में शनिवार सुबह दरवाजे पर खेल रहा तीन वर्षीय बच्चा सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस कार को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं ग्रामीण लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले के गिरफ्तारी के मांग को लेकर पिपराइच गोरखपुर मार्ग पर जाम कर दिया है।स्थानीय लोगों व मृतक बच्चे का पिता सोनू आदि नें बताया कि कार चालक गांव का प्रापर्टी डीलर है। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और बच्चे को ठोकर मार दी। चालक कार को छोड़कर बच्चे को बाइक से लेकर मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।