लखनऊ: मड़ियाओं थाना क्षेत्र की भिठौली क्रॉसिंग पर देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से सैरपुर इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार की मौत हो गई। पुलिस कमिश्नरेटसे से हाल ही में बने सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार शनिवार रात 11:30 बजे अपनी कार से कहीं जा रहे थे। तभी मड़ियाओं थाना क्षेत्र की भिठौली क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल डॉ. संजय कुमार को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।