*सहारनपुर:* सहारनपुर द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थो कि तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निर्देशन मे थाना मिर्जापुर टीम के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गस्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ भ्रमण के दौरान कासमपुर पुलिया रजवाहे पटरी के पास से एक अभियुक्त 1.जुनैद पुत्र राशिद थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना मिर्जापुर धारा 8/20 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।