सहारनपुर: पार्षद मंसूर बदर की उपस्थिति में शब्बे बारात पर्व को देखते हुए दबनी वाला कब्रिस्तान पर झाड़ियों का कटान,स्ट्रीट लाइन काम शुरू हो गया है। मंसूर बदर ,पार्षद ने नगर आयुक्त और मेयर का धन्यवाद किया । शब्बे बारात में मात्र 10 दिन रह गए है। जिसको देखते हुए नगर आयुक्त ने समय से काम पूरा होने का विश्वास दिलाया। पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि दबनी वाला कब्रिस्तान नगर निगम सहारनपुर की संपत्ति है जिसके एक साइड की झाड़ियों के कटान का काम उद्यान विभाग ने करा दिया है और इसके दूसरी साइड की सफाई में काफी टाइम लगेगा । और दूसरी साइड में 5,6 फीट की झाड़ियां हो रही है उनको कटवाना और सफाई करवाना जरूरी है । जिसके बाद नगर निगम की उद्यान विभाग की टीम ने काम शुरू कर दिया है 80 बीघा के कब्रिस्तान की एक और की सफाई में टीम भी साथ लगवाई जाए और स्ट्रीट लाइट का काम भी समय से पूरा हो जाएगा। नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाते हुए कहा।