वाराणसी : वाराणसी के खजूरी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला। कहा कि यूपी के लोगों ने छह चरणों में विपक्ष को नकारते हुए भाजपा का समर्थन किया है। उम्मीद है सातवें चरण में ढेर सारा आशीर्वाद पूर्वांचल के लोग देंगे। उत्तर प्रदेश में आज सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसी क्रम में वाराणसी में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद भीड़ से यूपी में डबल इंजन की सरकार लाने की अपील की तो वहीं यह भी बताया कि सरकार में आने के बाद क्या-क्या होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 10 मार्च के बाद हर गरीब को पक्के घर देने का अभियान और तेज होगा। 10 मार्च के बाद उज्ज्वला योजना के तहत गरीब को गैस कनेक्शन देने का काम और तेज होगा। 10 मार्च के बाद रोजगार देने का काम और तेज होगा। 10 मार्च के बाद नए पुल और सड़कें, महिला सशक्तिकरण पर ढेर सारा काम किया जाएगा। … और ये जो मुठ्ठी भर अपराधी हैं उनको खत्म करने का काम किया जाएगा।