अलीगढ़: धनीपुर मंडी में बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना स्थल व आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। एटा चुंगी से लेकर बौनेर तिराहा तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा। धनीपुर मंडी की ओर आने वाले रास्ते बंद रहेंगे तो कई रास्तों पर यातायात बदला जाएगा। केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों, कार्मिक, प्रत्याशियों व एजेंट को आवागमन की छूट रहेगी। पास धारकों को मंडी तक पहुंचने के लिए पांच बैरियरों पर चेकिंग का घेरा पार करना होगा। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने मतगणना को लेकर धनीपुर मंडी में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा में लगे फोर्स को ब्रीफ किया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।