गोरखपुर: गोरखपुर जिले के बेलीपार इलाके के करजहीं गांव में संदिग्ध परिस्थिति में मंगलवार को 12 साल के एक बालक का शव फंदे से लटका मिला। उसके दोनों पैर जमीन पर टिके होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। नायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा बनाया गया था। मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जानकारी के मुताबिक, इस घटना में करजहीं निवासी अश्वनी शुक्ला का बेटा सागर शिकार हुआ है। वह पांचवीं का छात्र था। पिता बेंगलुरु में रहते हैं। सागर मां व भाभी के साथ रहता था। सोमवार को घर से निकला सागर देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के दौरान घर के पास ही बनी घारी में उसका शव मिला। टीनशेड की पाइप से नायलॉन की रस्सी से शव लटका था। दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे।