सहारनपुर: सहारनपुर नगर निगम वार्ड 19 के निवासी अपनी शिकायत लेकर नगर आयुक्त नगर निगम सहारनपुर कार्यालय पहुंचे ।उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा जिन सड़क का चौड़ीकरण होना था। उन सड़क की चौड़ाई 4 पॉइंट 8 मीटर पास हुई थी। जिसके तहत कालोनी वासियों द्वारा स्वेच्छा से अपना 4 फीट का अतिक्रमण हटा दिया गया । लेकिन अब कुछ असामाजिक तत्व दबंगों द्वारा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है कि आपका यह मकान अभी 3 फीट और टूटेगा ।कॉलोनी की महिलाओं का यह भी कहना है कि पार्षद रमेश छाबड़ा के सामने दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता और गाली गलौज का व्यवहार किया गया और पार्षद रमेश छाबड़ा मूक दर्शक बने खड़े रहे । उन्होंने गाली गलौज करने वालों को कुछ नहीं कहा ।ना इस बात का विरोध किया कि आप महिलाओं के साथ कैसे गाली गलौज कर रहे हो इसी संदर्भ में वार्ड 41 के पार्षद विजय कालड़ा जी के साथ मिलकर नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के समक्ष अपनी शिकायत रखी और यह मांग की । की कॉलोनी मैं जांच करवा कर अतिक्रमण मुक्त किया जाए। इस अवसर पर दर्शन लाल विजय कुमार सोनिया पूजा दीपक कुमार साक्षी आशारानी कालू संचित आदि मौजूद रहे।