सहारनपुर: सहारनपुर नगर में कल विकासखंड बलियाखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखपुरा कदीम में कुछ महीने पहले एक करोड रुपए से अधिक के वित्तीय घोटाले का आरोप गांव के ही गुलशेर व जहीन द्वारा लगाते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर को शपथ पत्रों के साथ शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी, जिसमें जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार को मौके पर भेजकर जांच करने के आदेश दिए थे, जिसमें कल जहीन अहमद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गांव शेखपुरा कदीम में ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर एक बहुत बड़ा घोटाला किया था जिसमें जांच करने पर लगभग 60 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है, जिसमे उन्होंने जिलाधिकारी से इनके ऊपर सख्त कार्रवाई व वसूली करने की मांग की है।