उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जिला जेल में गरीब बंदियों को किया गया कम्बलों का वितरण।
जिला जेल में गरीब बंदियों को सर्दी से मुक्ति दिलाने के लिए किया गया कम्बलों का वितरण।
जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा ने समाजसेवी हाजी सलीम के माध्यम से किया कम्बलों का वितरण।
सहारनपुर। नरसेवा ही नारायण सेवा राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गंगोह नगर पालिका परिषद के चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सलीम के माध्यम से जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा ने जेल में बंद गरीब व बुजुर्ग बंदियों को सर्दी से बचाने हेतु गर्म कम्बलों का वितरण कराया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नवाज़िश खान एवं पत्रकार माज़िद क़ुरैशी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ वीरेश राज शर्मा ने जहां बंदियों के सुधार की दिशा में नशा मुक्ति अभियान, योग शिविर के माध्यम से कैदियों को स्वस्थ रखने के साथ टीकाकरण एवं देश के प्रधानमंत्री की स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं से बंदियों को न केवल अवगत कराया बल्कि जेल में साफ सफाई के लिए बंदियों के माध्यम से विशेष अभियान भी चलाया।
इस मौके पर जेलर राजेश पांडे जेलर के के दीक्षित, डिप्टी जेलर हिमेश रौतेला सूबेदार यादव,पत्रकार नजम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।