केंद्रीय मंत्री एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी बोले- समय मिला तो हम भी देखेंगे फिल्म ‘छपाक’
लखनऊ ।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा है कि समय मिलने पर वह भी फिल्म ‘छपाक’ देखना चाहेंगे। नकवी नें एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया और कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।
आपको यहाँ बताना चाहेंगे की दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ पर जारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मौका मिला तो वह भी यह फिल्म देखना चाहेंगे। दिल्ली स्थित जेएनयू जाने के बाद बीजेपी नेताओं के निशाने पर आईं दीपिका पादुकोण की फिल्म ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स की कहानी है।
यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी नेता नकवी ने इस फिल्म के बारे में भी अपनी राय रखी। बताते चलें कि जेएनयू जाने के बाद कई बीजेपी नेताओं ने ‘छपाक’ का बॉयकॉट करने की अपील की, जिसके बाद दीपिका पादुकोण के समर्थन में भी कई करोड़ लोग उतरे। कई जगहों पर उनकी फिल्म के टिकट भी फ्री में बांटे गए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पहले भी कहा था कि बीजेपी फिल्म का बॉयकॉट नहीं कर रही है। इसका दुष्प्रचार विपक्ष कर रहा है।