बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों का इंतजार खत्म हाे गया है। ‘भाई जान’ का नया गाना ‘मैं चला’ रिलीज हो गया है। इस गानें में सलमान खान प्रज्ञा जायसवाल के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत में सलमान एक घोड़े के साथ प्रवेश करते हैं और प्रज्ञा उनकी ओर दौड़ती हैं। वहीं बैकग्राउंड में पहाड़ियां और उनके बगल में एक नदी बहती हुई नजर आ रही है।
सलमान का रोमांस वायरल
‘मैं चला’ गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है। प्रशंसकों को सलमान खान का रोमांटिक म्यूजिक वीडियो इस कदर पसंद आ रहा है कि पहले 20 मिनट के अंदर ही इसे करीब 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं। फैंस को सलमान का टर्बन लुक भी फैन्स को प्रभावित कर रहा है।