इस शख्स ने कटवाए 66 साल बाद अपने नाखून,गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
रिपोर्ट फराह अंसारी
विश्व के सबसे लंबे नाखून रखने वाले भारतीय शख्स श्रीधर चिल्लाल ने आखिरकार 66 साल बाद अपने नाखून कटवा लिए हैं। 82 साल के गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्डधारी श्रीधर चिल्लाल के नाखून अमेरिका में आयोजित एक समारोह में काटे गए। टाइम्स स्क्वायर में रिपले बिलीव इट और नॉट म्यूजियम में नाखून काटने का एक प्रोग्राम आयोजित किया गया, जहां श्रीधर चिल्लाल के नाखून काटे गए।
इन सभी नाखूनों की लंबाई 909.6 सेंटीमीटर है। उनके एक अंगूठे के नाखून की लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है।
2016 में ‘एक हाथ पर सबसे लंबे समय तक नाखून’ रखने के लिए श्रीधर चिल्लाल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में बनाया था। श्रीधर चिल्लाल अब वे अपने उस हाथ से पूरी तरह विकलांग हो चुके हैं।