यूपी में पुलिस की गुंडागर्दी : सहारनपुर के बेहट कस्बें में एक मुंह-ढकें युवक की करदी पिटाई
सहारनपुर: हाल ही में यूपी पुलिस ने एक सिपाही द्वारा लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड से देश दुनिया की खासी किरिकिरी बटोरी थी जिससे यूपी पुलिस डीजीपी द्वारा दिए गये जनता से मैत्रीपूर्ण ताल्लुकात रखने के आदेशों की जमकर धज्जियां उडी. जनता में पुलिस के प्रति मित्रता कम नफरत ज्यादा दिखाई दी. फलस्वरूप मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में यह मुद्दा तक़रीबन महीनों तक चला. हाल में पुलिस की पिटाई का एक विडियो और वायरल हुआ है जो सहारनपुर के कस्बा बेहट का बताया जा रहा है इस विडियो में पुलिस की एक जीप एक मुंह ढंके युवक के पास रूकती है और उसको बिना किसी पूछताछ के पीटना शुरू कर देता है पीटने वाला पुलिसकर्मी थाना बेहट के इंचार्ज का ड्राइवर बताया जा रहा है इस पुरे मामले का घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरें ने भांडा फोड़ करने का काम किया
आप भी देखिए विडियो और साथ ही विडियो पर अपनी राय जरुर दें क्या जनता को ऐसे पीटना सही है ..?
यूपी में पुलिस की गुंडागर्दी : सहारनपुर के बेहट कस्बें में एक मुंह-ढकें युवक की करदी पिटाई