कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को किया गया कंबल व सोल वितरण
सहारनपुर(साजिद अली): कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल व सोल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम चमारी खेड़ा में रवि सैनी व उसके साथियों के द्वारा किया गया. बदलते मौसम की मिजाज़ और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल व सोल वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे संजय वालिया पूर्व जिला महामंत्री कांग्रेस द्वारा गांव के महिला और पुरुषों को कम्बल एंव सोल वितरित किए गए, सभी ग्राम वासियों ने इस कार्य की प्रशंसा की इस मौके पर संजय वालिया ने कहा पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में कंबल वितरण व सोल वितरण का एक सराहनीय कार्यक्रम है.
हर आदमी को ऐसे मौके पर गरीब और असहाय लोगों की सहायता करनी चाहिए उन्होंने कहा अगले एक-दो दिन में ऐसे ही कार्यक्रम रखे गए हैं इस मौके पर डॉ आनंद मल्होत्रा ने कहा आम आदमी की सेवा करने में मन को अत्यंत आनंद का अनुभव होता है इस मौके पर ऋषि पाल सैनी डॉक्टर भूषण सैनी सुशील सैनी बाबूराम डॉक्टर देशराज संदीप राजू मालचंद अनिल कुमार मैनपाल अजय श्याम सिंह मेमो कमला चमेली लोकेश मैना रामकली अतर कली अनारकली राजू सैनी ओमवीर प्रधान उपस्थित रहे