लंदन: बिना पेनिस के हुआ था जन्म, 45 साल बाद मिला सेक्स का मौका।
रिपोर्ट फराह अंसारी
लंदन: मैनचेस्टर के एंड्रयू वार्डले का जब जन्म हुआ था, तब वह पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन उनके शरीर में पेनिस नहीं था। इसके चलते वह शारीरिक संबंध नहीं बना पा रहे थे, लेकिन अब विज्ञान के चलते 45 साल की आयु में उन्हें पहली बार सेक्स का अवसर मिला है। बॉयोनिक पेनिस के जरिए वह इसमें समक्ष हो पाए हैं। इसके लिए एंड्रयू वार्डले को 50 हजार पाउंड यानी करीब 47 लाख रुपये खर्च कर ऑपरेशन कराना पड़ा।
एंड्रयू का जून में तकरीबन 10 घंटे तक लंदन स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्पिटल में पेनिस इम्प्लांट का ऑपरेशन चला। लेकिन, उन्हें पेनिस लगाए जाने के बाद पहली बार सेक्स के लिए 6 सप्ताह तक रुकने की सलाह दी गई थी। छह साल से अपनी गर्लफ्रेंड रही युवती के साथ एंड्रयू ने अपनी वर्जिनिटी को समाप्त किया।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने एंड्रयू की स्किन के जरिए ही एक पेनिस तैयार किया और उसे उनकी बॉडी के साथ सफलतापूर्वक जोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक सेक्स करने के साथ ही एंड्रयू अब बच्चे पैदा करने में भी सक्षम हो सकेंगे।