रिपोर्ट फराह अंसारी
गाजियाबाद के साहिबाबाद के भोपुरा में फर्नीचर मार्केट में लगी आग से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियां लगाई गईं थीं। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड का एक जवान घायल हो गया।
शुक्रवार तड़के लगी आग में दर्जनों फर्नीचर की दुकानें जलकर स्वाहा हो गई है। हादसे में लाखों की क्षति का अनुमान है। मौके पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार के मुताबिक किसी स्थानीय के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दमकल का एक जवान आग बुझाते समय घायल हो गया। वहीं आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए मुरादनगर, मोदीनगर, गौतम बुद्ध नगर के अलावा एयर फोर्स की दमकल की गाड़ियों की भी मदद लेनी पड़ी। करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण किया है।
गाजियाबाद: साहिबाबाद के भोपुरा में फर्नीचर मार्केट में लगी आग, कई दुकानें खाक।

Please follow and like us: