सहारनपुर: रोडवेज ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया निशुल्क यात्रा उपहार, शून्य मूल्य का टिकट दिया जाएगा।
रिपोर्ट फराह अंसारी
सहारनपुर: रोडवेज ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए निशुल्क बस सेवा का उपहार दिया है। एक दिन के लिए बहनें रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसके लिए उन्हें शून्य मूल्य का टिकट दिया जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि 25 अगस्त की रात 12 बजे से 26 अगस्त रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में बहनों के अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाने के लिए यात्रा निशुल्क की गई है। रक्षाबंधन पर यह बहनों के लिए रोडवेज की ओर से उपहार है।
इसके लिए शासन से आदेश जारी कर दिए गए हैं। परिचालक बहनों को सिर्फ शून्य मूल्य का टिकट जारी करेंगे। इसके लिए कोई भुगतान बहनों को नहीं देना होगा। लेकिन परिचालकों को इसका पूरा हिसाब रखना होगा कि कितनी बहनों ने कितने मूल्य की टिकट की यात्रा की।