सपा-बसपा के गठबंधन से भाजपा होगी दफन:- चौधरी रूद्रसैन
#माजिद कुरैशी
सहारनपुर(नानौता):- सपा जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने आज कस्बा ननौता में सहारनपुर रोड धर्म काटे पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन समय की मांग के चलते गरीब पिछड़े किसान मजदूरों दलितों के हितों की रक्षा के लिए किया गया है। यह गठबंधन तो सपा और बसपा का है ,लेकिन बेचैनी भाजपा के नेताओं में बहुत ज्यादा है, हमारे दोनों नेताओं ने बहुत ही सोच समझ कर सात चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
भाजपा सरकार द्वारा किए गए भेदभाव का जवाब जनता आने वाले चुनाव में देने का काम करेगी, इन्होंने गाय को मुद्दा बनाकर गौरक्षा के लिए मुहिम चलाई ,लेकिन आज इनकी गौरक्षा की मुहिम पूर्णता असफल हो चुकी है, और लावारिस गोवंश किसानों की फसलों को उजाड़ने का काम कर रहे हैं ,यदि गोवंश के लिए संसोधन उपलब्ध नहीं करा सकते तो क्यों इन्होंने गाय की रक्षा की नाम पर लोगों को पागल बनाया हुवा है,भाजपा के कितने नेताओ ने गाय को पाला हुआ है, कितने नेता लावारिस गौवंश को अपनाने के लिए तैयार है कोई भी नही। सपा जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने कहा की जो लोग गठबंधन को ठग बंधन बताते हैं उनको आने वाले चुनाव में उनकी औकात पता चल जाएगी। उन्होंने कहा कि 38-38 सीटों पर दोनों पार्टी चुनाव लड़ेंगी वही, कांग्रेस पार्टी का गठबंधन में कोई भी स्थान नहीं होगा , सपा जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने कहा कि अगर उनको आना है तो 2 सीटें छोड़ी गई है, उस पर वह आ सकते हैं, यह फैसला हमारे दोनों राष्ट्रीय नेता ही लेंगे ,कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, इन्होंने एक दूसरे के साथ ऐसा सिस्टम बनाया हुआ है ,एक बार तुम राज करो, एक बार हम राज करेंगे ,और जनता को पागल बनाने का काम है ऐसे ही करते रहेंगे ।
सपा जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां वर्ग विशेष के लिए काम करने का काम करती है वहीं कांग्रेस के अंदर एक ही विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया जाता है, और वह विचारधारा है झूठ मुठ का विकास दिखाकर अपना उल्लू सीधा करना एवं भ्रष्टाचार पैदा करना पार्टी हाईकमान सहारनपुर और कैराना में जिस भी प्रत्याशी को टिकट देती है उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को जिताने के लिए दिन रात मेहनत करने का काम सभी कार्यकर्ता करें और अपनी ताकत को पहचानने का काम करें अपने वोट के हथियार से चोट करने का काम करें।।
इस अवसर पर चौधरी अब्बास परधान, विश्वास प्रधान ,जगपाल सिंह प्रभारी ,समशेर पूर्व प्रमुख ,शहजाद मलिक ,अजब सिंह प्रधान, हाजी अब्बास सभासद ,गुलफाम राव सभासद ,हांजी अल्ताफ ,पुनीत भोजपुर ,मनोज पांचाल, नरेंद्र ओलरी, गुल मोहम्मद ,सुरेंद्र प्रताप राणा ,जितेंद्र कुमार ,नईम खान आभा ,मजहर खान, बाबा उदयवीर ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।