बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया की मतदाता सूची में दिखी सनी लियोनी की फोटो।
रिपोर्ट फराह अंसारी
बलिया: यूपी के बलिया में मतदाता सूची में बड़ी खामियां देखने को मिली हैं। कई लोगों के नाम और फोटो गलत लगा दिए गए हैं। अभिनेत्री सनी लियोनी ही नहीं बल्कि हाथी, हिरण और कबूतर तक की तस्वीरें मतदाता सूची में लगा दी गई हैं।
बीएसपी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री नारद राय के फोटो की जगह हाथी का फोटो लगा दिया गया है।जब मतदाता सूची के निरीक्षण का काम चल रहा था तब ये खामियां पकड़ में आईं। इस मामले में जिला प्रशासन ने एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
इस बात की सूचना चुनाव आयोग को भी दे दी गई है। अपर जिलाधिकारी मनोज सिंहल ने कहा कि डाटा ऑपरेटर्स में से एक ने ये हहरकत की है। हाल ही में उसका ट्रांसफर हुआ था। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और सूची को ठीक कराया जा रहा है।
करीब 7-8 नामों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इन गलतियों को ठीक कराया जा रहा है। सनी लियोनी का फोटो आने के कारण ये मामला सुर्खियों में आ गया। हालांकि इससे पहले भी इस तरह की गलतियां सामने आ चुकी हैं।