गंगोह: मामला थाना गंगोह का है जहां जनपद सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गंगोह जिला सहारनपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे और नशे के व्यापार में लिप्त अभियोक्तों को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। जिसमे 1.शाकिर पुत्र महसूब 2.सुहैल पुत्र अब्दुल्ला को 200 ग्राम स्मैक मय एक गाड़ी स्कॉर्पियो जिसका नंबर UP42R3016 सहित तितरो की तरफ जाने वाले रास्ते पर जंगल ग्राम शाहआलमपुर से गिरफ्तार किया। तथा इन दोनो की सूचना पर इनके एक और साथी उस्मान पुत्र इमरान को 15 ग्राम अवैध स्मैक,एक अदद मोटरसाइकिल जिसका नंबर HR05AP 6512 है के साथ नकुड़ गंगोह रोड नवाजपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिसमे पुलिस द्वारा अपराधी शारिक और उस्मान पर धारा 8/21/29/60(3) और सुहैल और उस्मान पर धारा 8/21/60(3) NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।