सहारनपुर। ग्राम खुशहालीपुर में पुर्व जिला पंचायत सदस्य के परिवार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें जिला पंचायत सदस्य बाबुराम पुत्र रामताता व उनके परिवार को बम से उडाने की धमकी दी और इसके साथ ही 20 लाख रुपय की रंगदारी की मांग भी की गई। जिसपर बिहारीगढ पुंिलस द्वारा धारा 386 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बिहारीगढ पुलिस द्वारा रंगदारी मागने वाले व धमकी देने वाले शोभाराम पुत्र निहाल सिंह को थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार से गिरफतार किया गया।