चिलकाना। मोनिका 21 वर्षीय छात्रा की डम्पर की चपेट मे आने से मौत हो गई। मामला चिलकाना क्षेत्र का है जहां मोनिका मुन्नालाल कॉलिज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है जो सुबह 10 बजे कॉलिज के लिए द्यर से निकली थी और सहारनपुर से टेम्पो मे बैठ कर द्यर लौट रही थी तो कातला पहुचते ही टेम्पो के डमपर की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मोनिका के परिवार मे कोहराम मच गया।