सहारनपुर में आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस की कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। इसमें दरोगा और एक किसान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहारनपुर जनपद में गंगोह थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर विपिन मलिक को स्मैक तस्कर की जानकारी मिली थी। दरोगा ने पुलिसकर्मियों के साथ अपनी आई-10 कार से बाइक सवार आरोपियों का पीछा किया। पीछा करते हुए नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव नवाजपुर के पास बाइक सवार तस्कर गन्ने के खेत में घुस गए।