नकुड़: मामला थाना नकुड क्षेत्र के नवाजपुर रोड का है।जहां स्मैकतस्कर का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी खेत में काम कर रहे किसान से टकरा गई।जिससे किसान की हालत गंभीर है।घटना के बाद नकुड सीओ अरविंद पुंडीर, थाना प्रभारी नरेश कुमार और भरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से पूछताछ की। घटना में एक सिपाही घायल होने की भी खबर है।