नोएडा। सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी निवासी युवती ने मंगलवार सुबह 26वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन सिविल सेवा में सफल न रहने के कारण जान देने की आशंका है।एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि निकिता सिंह घरवालों के साथ 26वीं मंजिल के फ्लैट में रहती थी। पिता विद्युत निगम में इंजीनियर हैं। निकिता फिलहाल सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इससे पहले वह एक बैंक में सहायक मैनेजर थी। निकिता ने सुबह करीब छह बजे बाथरूम में जाकर खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे छलांग लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोसाइटी के गार्डों व अन्य लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों का कहना है कि बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़कर निकिता प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन सिविल सेवा में सफल न होने से वह निराश थी। इस कारण वह तनाव में रहती थी