सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल नेतृत्व में थाना देहात धारा-376डी/328/302 भादवि व 3(2)(5) के तहत एससी/एसटी एक्ट मे नामजद वांछित अभि0 की साहिल पुत्र मुकर्रम उर्फ मुकरा निवासी ग्राम बिजोपुरी थाना को देहात जनपद सहारनपुर की गिरफ्तारी हेतू प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह थाना को देहात, सहारनपुर के द्वारा एक टीम जितेन्द्र सिह यादव ।
थाना देहात को मुखबिर की सूचना पर ग्राम महेश्वरी खुर्द बस अडडे से साहिल पुत्र मुकर्रम उर्फ मुकरा निवासी ग्राम बिजोपुरी थाना को देहात जनपद सहारनपुर को 15 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
