मेरठ: मेरठ के कंकरखेड़ा में कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया है। कब्रिस्तान की जमीन को चिकित्सक की बताने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस के सामने ही लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में भाजपा नेता नवाब सिंह लखवाया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भाजपा नेताओं को हिरासत में ले लिया है।