टीवी इंडस्ट्री में भारतीय टैलेंट को सबके सामने लाने के लिए कई रियलिटी शो प्रसारित किए जाते हैं। इनमें से एक ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ भी है। इस शो के अब तक आठ सीजन आ चुके हैं और इस समय सोनी टीवी पर इसका नौवां सीजन प्रसारित किया जा रहा है। कई बार ऐसे शोज में से कंटेस्टेंट्स को बॉलीवुड में काम करने का चांस मिल जाता है। इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के सेट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। शो के आगामी एपिसोड में रोहित शेट्टी स्पेशल जज बनकर आएंगे, और शो के एक कंटेस्टेंट जोड़े को अपनी आने वाली फिल्म में संगीत देने का मौका देंगे।