*सहारनपुर:* गाव सढोली हरिया की बेटी काजल चौधरी का यूक्रेन से वापस लौटने पर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद बिटिया से वहां के के बारे में जानकारी ली जिसमें बिटिया ने बताया कि हमे अपने प्रधानमंत्री जी पर गर्व है। हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की वजह से आज हम अपने घर अपने परिवार में सकुशल वापस लौटे पाये हैं ।रूस के सैनिक हमारे तिरंगे को सलाम कर युद्ध विराम कर गाड़िया आगे निकाल रहे थे और मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करती हु ।और भगवान का धन्यवाद करती हु की हमारे देश को मोदी जैसा नेतृत्व मिला जिनका डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है। जहां पर हम फंसे हुए थे वहां पर भी मोदी के ही चर्चे सुनाई देते थे। वहां के लोग चर्चा करते थे कि इस युद्ध से हमें मोदी जी ही बचा सकते हैं। तब तक भारत के छात्र वह छात्राएं यूक्रेन में हैं तब तक हम सुरक्षित है इसी के साथ में बिटिया के पिता सुभाष चौधरी ने भी बिटिया के घर पहुंचने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया!