सहारनपुर :देहरादून नैशनल हाइवे पर एक हादसे में 40 वर्षीय डाकिये की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा (छुटमलपुर) भटपुरा रोड पर हुआ बताया जा रहा है विनोद सैनी छुटमलपुर पोस्ट ऑफिस से डाकिया ड्यूटी खत्म कर के घर लौट रहा था। जहां कार देहरादून की औरसे बहुत तेज़ी और रोंग साइड से आ रही थी। इस तेज़ी का शिकार 40 वर्षीय विनोद सैनी इस दुर्घटना का शिकार इस प्रकार हुआ को बाइक तक के परखचे उड़ गए । हादसे के बाद विनोद सैनी को फतेहपुर पुलिस ने स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसको डॉक्टरों द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया ।