सहारनपुर: नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशों पर सहारनपुर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सहारनपुर को नंबर.1पर लाने के लिए आज वार्ड नं0 68 आली आहंग्रान में गुलशन पब्लिक स्कूल से छात्र छात्राओं ने एक रेली निकली गई।जिसमे नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 कुनाल जैन व वरिष्ट सफाई निरक्षक आनंद कुमार ने हरी झंडी हरी झंडी दिखा कर छात्र छात्राओं व नगर कर्मचारियों को शहर को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने जाने के लिए उत्साह के साथ रैली को रवाना किया। साथ ही सेक्टर वासियों से अपील की गई की विद्यार्थियों और कर्मचारियों द्वारा रैली में मेरा *कूड़ा मेरी ज़िमेदारी नगर को स्वच्छ बनना हमारी ज़िमेदारी का नारा लगा कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना आईटीसी मिशन सुनहरा कल के माध्यम से संपन्न किया गया।