वाराणसी : वाराणसी के गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके में स्थित एक साड़ी कारखाने में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। घटना में पांच लोग झुलस गए। वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके के बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में स्थित एक साड़ी कारखाने में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। घटना में फायर ब्रिगेड के दो जवानों समेत पांच लोग झुलस गए। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने से लाखों के कारोबार का नुकसान हो गया|