बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों पर आई थी और आते ही इस फिल्म ने धमाल मचा दिया। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। हर किसी का मानना है कि इस फिल्म में आलिया ने अपनी बेस्ट एक्टिंग का प्रदर्शन किया है और इसी वजह से दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखना पसंद कर रहे हैं, जिस वजह से फिल्म का कलेक्शन भी ठीक चल रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो बाकि दिनों की कलेक्शन से कम है।