सहारनपुर: सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर का बड़ा आदेश! अब कोई भी थाना प्रभारी या चौकी इंचार्ज खनन के ट्रकों की चेकिंग स्वयं नहीं करेगा जब तक प्रशासनिक अधिकारी साथ में नहीं रहेंगे मौजूद, बिना खनन अधिकारी के पुलिस टीम खनन के खनिजों से लदे ट्रकों की चेकिंग नहीं करेगी! पुलिस कप्तान के आदेश के बाद से खनन ट्रांसपोर्टरों में हर्ष की लहर! निर्धारित चेकप्वाइंट पर ही होगी खनन के वाहनों की चेकिंग और जाम के झाम से भी मिलेगी लोगों को मुक्ति!