कानपुर: हरवंशमोहाल दानाखोरी के तेलियाना मोहल्ले में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की नमकीन की दुकान में आग लग गयी | मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ही उनका नमकीन बनाने का कारखाना हैं। गुरुवार की शाम कारखाने में मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक कारखाने में लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे दुकान लाखो के माल में आग लग गयी|