सहारनपुर : सहारनपुर में गन्देवड़ चिलकाना मार्ग पर गांव कम्बोहमजरा के निकट सोमवार की शाम खनन सामग्री से लदे डंपर की साइड लगने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव सड़क पर रखते हुए जाम लगा दिया। पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ और तहसीलदार ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मौके पर ही चालक और मालिक को बुलाने के साथ आर्थिक मदद भी तत्काल देने की मांग पर अड़ गए। इसे लेकर जाम लगा रहे ग्रामीणों की पुलिस से काफी नोकझोंक भी हुई।