(न्यूज़ हॉक्स 24 टीम विशेष)।
सहारनपुर। नगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मनीष अरोड़ा को सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है जनता उनके कई सालों से लगातर किये जा रहे समाजिक कार्यों से प्रभावित होकर अपना समर्थन दे रही है आज पवन बेला मार्किट कोर्ट रोड पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान के नेत्रत्व में सिख समाज के एक धड़े सरदार गुरमीत सिंह बग्गा नें अपने साथियों सहित मनीष को समर्थन देते हुए कहा की मनीष सर्व समाज का बच्चा है और हम चाहते है की इस बार एक पढ़ा लिखा नौजवान युवक ही नगर सहारनपुर का विधायक बनें।
अखिलेश यादव नें बिकाऊ एंकर को जमकर धोया