सहारनपुर: जनपद सहारनपुर में 3 दिन पहले थाना सदर बाजार क्षेत्र के मवी कला गांव में एक ही व्यक्तियों की दो पत्नियों में कपड़े सुखाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे दूसरी पत्नी पर पहले पत्नी की नाबालिग बेटी के ऊपर धारदार चाकू से गले पर वार कर हत्या करने का आरोप लगा था। उसी कड़ी में आज लड़की की मां और परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे जिसमें उन्होंने बताया कि लड़की के गले पर चाकू से वार नहीं किया गया था जबकि लड़की चारपाई से नीचे कांच के गिलास पर गिर गई थी जिस कारण कांच का गिलास टूट कर उसके गले में घुस गया था। जबकि लड़की की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए हत्या करने के मामले को वापस लेने की मांग की है।